Breaking
April 26, 2024

चमोलीः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कर धांधली मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह सख्त नजर आ रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा। कोई कितना भी ताकतवर क्यों न हो, उसे जेल में डालने का काम किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चमोली जिले में ग्रीष्मकालीन राजधानी, भराड़ीसैंण, गैरसैंण विधानसभा भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बहुचर्चित चयन आयोग भर्ती परीक्षा मामले में खुलकर बयान दिया। सीएम धामी ने साफतौर पर कहा कि, एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ा जाएगा। साथ ही कहा कि युवाओं को नौकरी के लिए देरी न हो, इसके लिए भी व्यवस्था की जा रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, इस भर्ती कांड मामले में कड़ी कार्रवाई हो सकती है। इधर, उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) मामले में तेजी से जांच में जुटी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *