error: कॉपी नहीं, शेयर कीजिये!

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में भर्तियों की जांच को विशेषज्ञ समिति ने पूरा कर लिया है। विशेषज्ञ समिति ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट सौंपने की खबर से सियासी हलचल बढ़ गई है। इसको लेकर आज दोपहर 12:00 बजे विधानसभा अध्यक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस है। माना जा रहा है कि, एक नजीर ऋतु खंडूरी पेश कर सकती हैं।
जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया कि, “गुरुवार देर रात्रि को कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से भ्रमण के बाद देहरादून अपने शासकीय आवास पर पहुंचने पर विधानसभा भर्ती प्रकरण से संबंधित जांच रिपोर्ट जांच समिति द्वारा मुझे सौंप दी गई है। इस अवसर पर जांच समिति के अध्यक्ष डीके कोटिया जी, एसएस रावत जी एवं अवनेंद्र सिंह नयाल जी मौजूद रहे। आज शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे विधान सभा भवन देहरादून में विधानसभा भर्ती प्रकरण से संबंधित जांच रिपोर्ट के बारे में प्रेस को संबोधित करूंगी।”
error: कॉपी नहीं, शेयर कीजिये!