उत्तराखंड: एसएसपी ने 5 महिला पुलिसकर्मियों को कर दिया निलंबित, जानिए पूरा मामला..

देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून (SSP Dehradun) दलीप सिंह कुंवर ने 5 महिला पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। इन पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को विधानसभा में प्रदर्शन के दौरान शांति व्यवस्था/यातायात व्यवस्था ड्यूटी में तैनाती दी गई थी।
इन पांचो महिला पुलिसकर्मियों के डयूटी के दौरान निर्धारित ड्यूटी पॉइंट पर मौजूद न रहते हुए अपने कर्तव्य के प्रति शिथिलता बरती गई। जिस पर आज शनिवार को एसएसपी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
निलंबित महिला कर्मचारी:
म0का0 दीक्षा
म0का0 रजनी
म0का0 कंचन
म0का0 वर्षा
म0का0 अजीता