Breaking
March 28, 2024

Dehradun News : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून (SSP Dehradun) दलीप सिंह कुंवर (Dalip Singh Kunwar) ने आज मंगलवार को 13 उप निरीक्षकों (SI) के ट्रांसफर किए हैं।

/

Dehradun Police Transfers : देखिए पूरी सूची:

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने 13 दरोगा के किए ट्रांसफर।#DehradunPolice #UttarakhandNews #bharatjan #भारतजन pic.twitter.com/jdsMqfWcms

— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) November 8, 2022

उप निरीक्षक अनिल कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर स्थानांतरित किया गया।
उप निरीक्षक कमल सिंह रावत को पुलिस लाइन से व.उ.नि. थाना बसंत विहार स्थानांतरित किया गया।
उप निरीक्षक दीपक रावत को व.उ.नि. थाना प्रेमनगर से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया।
उप निरीक्षक संजीत कुमार को पुलिस कार्यालय से चौकी प्रभारी आईएसबीटी बनाया गया।
उप निरीक्षक प्रमोद कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी आईटी पार्क बनाया गया।
उपनिरीक्षक जनेंद्र सिंह राणा को चौकी प्रभारी आईटी पार्क से हटाकर कोतवाली मसूरी भेजा गया।
उप निरीक्षक मुकेश डिमरी को प्रभारी एसओजी शाखा ग्रामीण से थाना कैंट भेजा गया।
उप निरीक्षक दीपक धारीवाल को पुलिस लाइन से प्रभारी एसओजी शाखा, ग्रामीण स्थानांतरित किया गया।
उप निरीक्षक दीपक द्विवेदी को पुलिस लाइन से कोतवाली डोईवाला भेजा गया।
उप निरीक्षक प्रवीण पुंडीर को पुलिस लाइन से व.उ.नि. थाना प्रेमनगर भेजा गया।
उप निरीक्षक दुर्गेश कोठियाल को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर स्थानांतरित किया गया।
उप निरीक्षक जगत सिंह को पुलिस लाइन से थाना कैंट भेजा गया।
उपनिरीक्षक महावीर सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया।

दिल्ली से एक प्रेमी अपने दोस्‍त के साथ प्रेमिका को लेने उत्तराखंड उसके गांव पहुंचा। बताया गया एक युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया। जबकि, दूसरा पहाड़ी की तरफ भागा, जहां से नीचे नदी में कूद गया। हालांकि, वह भी सुरक्षित है।

Source: social media viral video pic.twitter.com/ASNyLnD0DJ

— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) November 8, 2022

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *