Breaking
April 16, 2024

Uttarakhand News: उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा है। इसी को देखते हुए बीते दिनों कई जिलों में जिलाधिकारियो ने सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए। वही अब इन्हीं आदेशों से छेड़छाड़ कर आगामी दिनों में भी स्कूल बंद किए जाने को लेकर कुछ अराजक तत्वों द्वारा वायरल किया जा रहा है। ऐसा ही मामला पिथौरागढ़ जिले में सामने आया है।

स्कूलों में अवकाश को लेकर डीएम का फर्जी आदेश वायरल, पुलिस द्वारा एफआईआर की कार्यवाही pic.twitter.com/igRoffnqKr

— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) October 9, 2022

पिथौरागढ़ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, आज 9 अक्टूबर 2022 को जनपद पिथौरागढ़ के अंतर्गत खराब मौसम के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर कुछ अराजकतत्वों द्वारा 10 अक्टूबर 2022 को विद्यालयों में अवकाश का फर्जी पत्र जारी किया गया है। उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पर फर्जी पत्र जारी करने वाले संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा एफआईआर (FIR) दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। इस फर्जी पत्र को वायरल न करने की अपील की गई है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *