Breaking
Fri. Dec 1st, 2023

ऋषिकेश: अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े रिसॉर्ट में देर रात एक जेसीबी पहुंच गया। जेसीबी ने रिसॉर्ट के एक हिस्से में तोड़फोड़ भी शुरू कर दी। यह VIDEO सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में जबरदस्त तरीके से प्रसारित हो गया।

यह JCB इसी रिसॉर्ट की संपत्ति पर चला था। मगर, यह JCB किसका था, इसकी देर रात तक किसी भी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की। हालांकि, कुछ देर बाद जेसीबी यहां से वापस भी हो गया।

गंगा भोगपुर स्थित वनअंतरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के पद पर तैनात पौड़ी निवासी अंकिता भंडारी कि पांच दिन से चल रही गुमशुदगी के बाद हत्या का मामला प्रकाश में आया था। जिसके बाद लगातार नागरिकों में रोष है।

सूत्र बताते हैं कि मुख्यमत्री के निर्देशों पर प्रशासन ने इस रिजोर्ट पर बुल्डोजर चलाकर इसे ध्वस्त कर दिया है। मामले में लापरवाही बरतने पर पटवारी विवेक कुमार कडाखाल को भी सस्पेंड किया गया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *