Breaking
April 19, 2024

देहरादून: कल 30 अक्टूबर को राजधानी देहरादून में रन फॉर यूनिटी और रन अगेंस्ट ड्रग्स मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश और दुनिया के नामी मैराथन धावक हिस्सा ले रहे हैं। अब तक 12000 से अधिक लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। मैराथन के लिए पुलिस की ओर से ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया है।आपको भी कहीं जाना है, तो पहले घर से यह ट्रैफिक प्लान जरूर देखकर निकलें।

/

 मैराथन दूरी – 21 और 10 किमी.

पुलिस लाईन – आराघर टी जंक्शन – आराघर चौक – द्वारिका स्टोर – सर्वे चौक – यूकेलिप्टस चौक – दिलाराम चौक – ग्रेट वैल्यू (10 km U turn)– कैनाल रोड़ – काठ बंग्ला (21 km U Turn)से वापस पुलिस लाईन इसी रुट पर ।

1. रिस्पना से ईसी रोड़,प्रिन्स चौक, राजपुर रोड़ जाने वाले वाहन रिस्पना से आईएसबीटी की ओर भेजे जायेगे, आईएसबीटी से बल्लूपुर,सहारनपुर चौक,घंटाघर से राजपुर रोड़ जा सकते हैं ।

2. धर्मपुर चौक,अग्रवाल बेकरी से आगे आराघर व रेसकोर्स की ओर यातायात बन्द रहेगा ।

3. सीएमआई से आराघर की ओर कोई भी यातायात नही भेजा जायेगा ।

4. एमकेपी,बुद्धा चौक,मनोज क्लीनिक,रोजगार तिराहे से कोई भी वाहन ईसी रोड़ की ओर नही भेजा जायेगा ।

5. राजपुर रोड़ पर ग्रेट वैल्यू से बहल चौक के मध्य वाहन एक ही लाईन में आ जा सकेगे ।

6. आईटी पार्क से कोई भी वाहन धोरण पुल की ओर नही भेजे जायेगे ।

7. कांठ बंग्ला पुल से कोई भी वाहन कैनाल रोड़ पर नही भेजे जायेगे ।

8. इन्द्रबाबा मार्ग से कोई भी वाहन कैनाल रोड़ पर नही भेजे जायेगे ।

9. पुरानी चंगी से कोई भी वाहन कैनाल रोड़ पर नही भेजे जायेगे ।

यह दौड़ यूनिटी के लिए तथा ड्रग्स के ख़िलाफ़ लड़ने हेतु हे तथा पिछले कुछ वर्षों से देहरादून शहर की विरासत का भाग बनते जा रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *