Breaking
March 28, 2024

Traffic Diverted in Dehradun : देहरादून में बुधवार 05 अक्टूबर को परेड ग्राउण्ड में आयोजित दशहरा पर्व के अवसर पर शहर क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था निम्नवत रहेगी:

यह समस्त यातायात व्यवस्था दोपहर 02.00 बजे से प्रारम्भ की जायेगी जो कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगी।

दशहरा शोभायात्रा व्यवस्था:-

शोभायाभा का अपने गंतव्य स्थान से दोपहर 02.00 बजे प्रस्थान कर 04.00 बजे परेड ग्राउण्ड में पहुंचेगी।

शोभायात्रा का रुट:- श्री कालिका मन्दिरमोती बाजार – पल्टन बाजार – राजपुर रोड़ – एस्लेहॉल होते हुये कनक चौक से परेड ग्राउण्ड में पहुंचेगी।

परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा।

बिक्रम/मैजिक के लिये ट्रैफिक प्लान:

विक्रम/मैजिक वाहन रुट नम्बर 3 :- उक्त रुट पर चलने वाले बिक्रम परेड ग्राउण्ड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे, जहा से ये दून चौक से एमकेपी चौक होते हुये सी0एम0आई0, धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे व इनके तहसील चौक तक आने का रूट पूर्ववत ही रहेगा।

विक्रम/मैजिक वाहन रुट नम्बर 5 /8 :- उक्त रुट पर चलने वाले विक्रम वाहन परेड ग्राउण्ड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिये जायेंगे।

विक्रम/मैजिक वाहन रुट नम्बर 2 :- उक्त रुट पर चलने वाले समस्त विक्रम पन्त रोड़ स्थित विक्रम स्टैण्ड से संचालित नहीं होगें उक्त रोड़ पर संचालित समस्त विक्रम को परेड ग्राउण्ड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक सहस्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दिये जायेंगे।

सिटी बसों के लिये ट्रैफिक प्लानः-

परेड ग्राउण्ड से चलने वाली कैण्ट, राजपुर रोड़ बस सेवा
उक्त मार्ग पर चलने वाले बस सेवा दशहरा पर्व के अवसर पर राजपुर रोड़ ओरिएण्ट चौक स्थित पैट्रोल पम्प के पास से संचालित की जा सकेगी तथा किसी भी स्थिति में उक्त बसें कनक चौक की तरफ नही आयेगी।

क्लेमेण्टाउन से राजपुर रोड़ कुठाल गेट चलने वाली रोड़ बस सेवा

उक्त मार्ग पर चलने वाली बसे पंत रोड़ लैन्सडाउन की तरफ न जाकर दर्शन लाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर रोड़ कुठाल गेट तक जायेगी।

रायपुर रोड मालदेवता सहस्रधारा रोड बस सेवा

उक्त मार्ग पर चलने वाली बस सेवा चूना भट्टा रायपुर रोड़ से संचालित की जायेगी तथा सर्वे चौक पर सवारी उतार कर वापस रायपुर रोड चूना भट्टा जा सकेगी।

बैरियर व्यवस्था

1 – बुद्धा चौक
2- दर्शन लाल चौक
3- डूंगा हाउस तिराहा
4- कनक चौक
5- रोजगार तिराहा
6- कॉन्वेंट तिराहा
7- ओरिएंट चोक
8- सर्वे चौक
9- होटल पैसिफिक तिराहा
10- लैंसडाउन चौक
11- मनोज क्लीनिक

पार्किंग व्यवस्था

सामान्य पार्किंग

1- पवेलियन ग्राउंड
2- रेंजर्स ग्राउंड
3- मंगला देवी इंटर कॉलेज

वीआईपी/ अधिकारी वाहन पार्किंग

1- परेड ग्राउण्ड मंच के पीछे
2- दून क्लब
3- डूंगा हाउस

उपरोक्त पार्किंग स्थलों के भर जाने पर वैकल्पिक (कन्टीजेन्सी) पार्किंग प्लान निम्नवत रहेगा:

1- सचिवालय/लॉर्ड वेंकटेश्चर एसजीआरआर स्कूल (मंगला देवी के सामने) पार्किंग- राजपुर रोड की ओर से दशहरा पर्व में सम्मिलित होने वाले वाहनों हेतु।

2- बन्नू स्कूल पार्किंग रिस्पना की ओर से दशहरा पर्व में सम्मिलित होने वाले वाहनों हेतु।

3- जनपथ मार्केट बिन्दाल पार्किंग – बल्लूपुर, किशननगर की ओर से दशहरा पर्व में सम्मिलित होने वाले वाहनों हेतु।

4- महिला पॉलिटेक्निक पार्किंग सर्वे चौक रायपुर, सहस्रधारा क्रासिग की ओर से दशहरा पर्व में सम्मिलित होने वाले वाहनों हेतु।

5- कचहरी पार्किंग / हिमालयन आर्म्स से दून चौक के मध्य-सहारनपुर रोड़ प्रिंस चीक की ओर से दशहरा पर्व में सम्मिलित होने वाले वाहनों हेतु।

पुलिस की आमजन से अपील:

1- परेड ग्राउण्ड में दशहरा मेले के दौरान आने वाले वाहन चालकों / स्वामियों से अनुरोध है कि अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क करें तथा यथासम्भव दुपहिया वाहनों का प्रयोग करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

2- कार्यक्रम के दौरान नगर में चलने वाली अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों को जाने दिया जायेगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *