Breaking
March 29, 2024

केदारनाथ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केदारनाथ में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास किया। परियोजना से जुड़े नेशनल हाईवे लॉजिस्टक मैनेजमेंट लिमिटेड के अभियंता ने बताया कि प्रधानमंत्री को वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के माध्यम से परियोजना के बारे में जानकारी दी गई।

खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट के बन जाने के बाद केदारनाथा धाम के दर्शनों के लिए हेलीकॉप्टर की मजबूरी भी काफी हद तक दूर जाएगी। इससे धाम में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं का खतरा भी कम हो जाएगा। साथ ही हेली कंपनियों की मनमानी पर भी रोक लग जाएगी।

खास बात ये है कि यह रोपवे केदारनाथ धाम तक करीब 9.7 किलोमीटर लंबा होगा। यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा। दोनों स्थानों के बीच यात्रा का समय वर्तमान में 6-7 घंटे से कम होकर लगभग 30 मिनट का रह जाएगा।

वहीं, केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल गए। वहां से लौटकर पीएम ने पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद वे बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *