देहरादून: उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन राम दास दिल्ली से स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद एक्शन मोड में नजर आए। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने रास्ते में खतौली स्थित रोडवेज परिवहन द्वारा अनुबंधित ढाबे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ढाबे पर रुकने वाली रोडवेज बस की सवारियों से भी बातचीत की और उनके सुझाव भी लिए।
मंत्री चंदन राम दास ने ढाबे के संचालक को सवारियों को शुद्ध व पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। साथ ही साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने और रेट लिस्ट के अनुसार ही सवारियों को भोजन दिए जाने के भी निर्देश दिए।
बता दें कि, परिवहन मंत्री चंदन राम दास का स्वास्थ्य विधानसभा सत्र के दौरान खराब हो गया था, जिसके बाद उन्हें पहले देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर दिल्ली मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। आज दिल्ली से देहरादून आते हुए रास्ते में पड़ने वाले परिवहन निगम के अनुबंधित ढाबे का उन्होंने औचक निरीक्षण किया।