अभी – अभी : देहरादून में दो कारों में भीषण टक्कर, 04 लोग घायल

अभी – अभी : देहरादून में दो कारों में भीषण टक्कर, 04 लोग घायल

देहरादून: राजधानी दून में थाना रायपुर के अंतर्गत दो कारों में भिड़ंत हो गई। हादसे में कारें क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि, चार लोग घायल हो गए हैं। बीच सड़क पर वाहनों के क्षतिग्रस्त होने से सड़क मार्ग बाधित हो गया, जिसके बाद वाहनों को रोड से हटवा कर पुलिस ने यातायात सुचारु किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना आज सुबह करीब 8:30 बजे की है। मालदेवता रोड पर दो कार (वाहन संख्या UK 07BX7 8888) और (UK07DJ 9494) विपरीत-विपरीत दिशा से आते दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को CHC हॉस्पिटल रायपुर भिजवाया गया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रोड से हटवा कर यातायात सुचारू किया गया।

घायलों में अंकित निवासी मोथोरावाला, दिव्यांश निवासी सहस्त्रधारा रोड, अभिनव सती निवासी मोथोरावाला और ओमप्रकाश डोभाल निवासी रायपुर शामिल हैं।

Avatar

ताज़ा कवरेज (Taza Coverage)

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *