Breaking
March 28, 2024

देहरादून: अजय रौतेला, पुलिस महानिरीक्षक, फायर आज बुधवार को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी- पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन- अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा- ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण- पूरन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी विमला गुंज्याल सहित सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

विदाई समारोह में वक्ताओं ने अजय रौतेला द्वारा पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्याे की सराहना की और अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी उत्तराखण्ड पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा। अन्त में अजय रौतेला ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग एवं कर्मठता के फलस्वरूप ही वह अपना सम्पूर्ण योगदान प्रदान करने में सफल हो सके। पुलिस महानिदेशक द्वारा अजय रौतेला को एक प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया।

अजय रौतेला ने वर्ष 1990 में प्रान्तीय पुलिस सेवा (PPS) जॉइन करने के उपरान्त कानपुर, मुजफ्फरनगर, लखनऊ, देहरादून, हरिद्वार, चमोली, रूद्रप्रयाग जैसे जनपदों में नियुक्त रहकर अपना अतुल्य योगदान दिया गया। आप वर्ष 2005 को भारतीय पुलिस सेवा में इंडक्शन हुये तथा भारत सरकार द्वारा उनको वर्ष 2001 बैच आवंटित किया गया। वह वर्ष 2015 में पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने के उपरान्त गढ़वाल परिक्षेत्र प्रभारी एवं अपर सचिव गृह के पद पर नियुक्त रहे और वर्ष 2019 में पुलिस महानिरीक्षक (Inspector General of Police) के पद पर पदोन्नति होने पर गढ़वाल परिक्षेत्र व कुमाऊँ परिक्षेत्र प्रभारी, पुलिस महानिरीक्षक फायर एवं महा समादेष्टा होमगार्ड व सिविल डिफेन्स के महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत रहे। भारत सरकार द्वारा उनकी सराहनीय सेवा के लिए वर्ष 2010 में पुलिस पदक और उत्कृष्ट सेवा के लिए वर्ष 2017 में राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *