Breaking
March 29, 2024

Haridwar liquor scandal हरिद्वार: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बीच हरिद्वार में सनसनीखेज मामला सामने आया है। पथरी थानाक्षेत्र के फूलगढ़ और शिवगढ़ में जहरीली शराब पीने से 07 ग्रामीणों की मौत हो गई। अगल-बगल के दो गांवों में चार मौत शनिवार को हुई। वहीं गुरुवार और शुक्रवार को तीन मौत और होने की जानकारी सामने आई। मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरे घटनाक्रम के जांच के आदेश दे दिए। वहीं, जिलाधिकारी ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए।

पथरी थाना क्षेत्र में एक ही दिन में 4 व्यक्तियों की जहरीली शराब पीने की वजह से मौत के बाद डीआईजी एवं एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने थानाध्यक्ष पथरी समेत 04 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की जांच के लिए SIT भी गठित की गई है।

वहीं, आबकारी आयुक्त ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार परिक्षेत्र में तैनात दो आबकारी निरीक्षक समेत 9 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

भरत प्रसाद, आबकारी निरीक्षक, तैनाती स्थान क्षेत्र-3 लक्सर, हरिद्वार।
दिनेश सिंह रावत, प्रधान आबकारी निरीक्षक, तैनाती स्थान क्षेत्र-3 लक्सर, हरिद्वार।
शिवराज सिंह, प्रधान आबकारी निरीक्षक, तैनाती स्थान क्षेत्र-3 लक्सर, हरिद्वार।
श्रवण कुमार, आबकारी सिपाही, तैनाती स्थान क्षेत्र-3 लक्सर, हरिद्वार।
किशन सिंह चौहान, उप आबकारी निरीक्षक, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार।
डिंपल रानी, प्रधान आबकारी सिपाही, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार।
राजीव कुमार सैनी, प्रधान आबकारी सिपाही, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार।
अनिरुद्ध शर्मा, प्रधान आबकारी सिपाही, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार।
प्रदीप दयाल, आबकारी सिपाही, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार।

गौर हो कि, हरिद्वार जनपद में 26 सितंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है। जिसके चलते जिले में इन दिनों चुनाव की सरगर्मी चल रही हैं और प्रत्याशी मतदाताओं को प्रभावित करने व वोटरों को लुभाने के लिए शराब का लालच देकर उनकी पसंद के मुताबिक कच्ची, देसी और अंग्रेजी शराब पिला रहे हैं। शराब किन प्रत्याशियों ने बांटी थी, इसका पता अब तक नहीं चल पाया है।

कच्ची शराब पीने से मृतक लोगों की सूची:

बिरम सिंह (55 ) पुत्र बलजीत निवासी फूलगढ,
राजू ( 45) पुत्र सेवाराम निवासी फूलगढ,
अमरपाल (36) पुत्र गोपाल निवासी फूलगढ,
अरुण 28 पुत्र चंद्रभान निवासी फूलगढ,
मनोज 32 निवासी शिवगढ़
तेजपाल 62 पुत्र राम सिंह निवासी फूलगढ
इश्मपाल 35 पुत्र राजेन्द्र निवासी शिवगढ़।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *