Breaking
March 29, 2024

Earthquake in Uttarakhand देहरादून: उत्तराखंड में भूकंप के झटकों से एक बार फिर धरती डोल उठी। प्रदेश के सीमांत जिले पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किये गये। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई। इसका केंद्र बागेश्वर में सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में रहा। वहीं क्षेत्र में हो रही वर्षा के बीच भूकंप से दहशत बनी है।

यह भूकंप दोपहर 12.55 बजे पर महसूस किया गया। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकले। वहीं इससे पहले 12:02 बजे हिमाचल के किन्नौर में 3.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।

इस भूकंप का केंद्र तेजम तहसील के समीप रामगंगा नदी पार बताया जा रहा है। प्रशासन के अनुसार, भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

गौरतलब है कि, उत्तराखंड के कई क्षेत्र भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील जोन में आते हैं। यहां पिछले कुछ समय से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *