Breaking
April 25, 2024

देहरादून: उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल के मुख्य न्यायधीश के शपथ समारोह की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में लाईजन अधिकारियों एवं अन्य व्यवस्था में लगे अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी लाईजन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें जो भी दायित्व दिए गए हैं उनका गंभीरता पूर्वक निर्वहन करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिस किसी अधिकारी/कार्मिक के मन में किसी प्रकार की कोई शंका है तो उसका अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं नगर मजिस्ट्रेट से वार्ता कर समाधान कर लें ताकि ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने ड्यूटी स्थान पर समय से पहुंचे।

बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आर.सी तिवारी, अपर जिलाधिकारी के.के मिश्रा व डाॅ0 शिव कुमार बरनवाल, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चैहान, उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, विनोद कुमार व युक्ता मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज कुमार उपे्रती, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल सहित संबंधित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *