Breaking
March 28, 2024

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने कांग्रेस राजपुर विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार के समर्थन मे घर-घर जाकर की वोट की अपीलl

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने आज देहरादून पहुँच कर कांग्रेस राजपुर विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार के साथ घर-घर जाकर करी वोट की अपील राजपुर विधानसभा स्थित चुक्खूवाला वार्ड व विभिन्न क्षेत्रों में ज़नसंपर्क किया l इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार व महिलाओं को सुरक्षा दे पाने में नाकाम साबित हुई है जिससे आज भी राज्य के हालात बद से बदतर हैं उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों के बुरे हाल किसी से छिपी नहीं है जहां पर महिला हिंसा के मामले बढ़े हैं लेकिन सरकारें टूल बनकर दोषियों को बचाने का काम करती रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सत्ता में आने पर रोजगार के नए संसाधन जुटाए जाएंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।

इस अवसर पर कांग्रेस के राजपुर विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार ने लोगों को बताया कि आज पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार बेतहाशा वृद्धि के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे जो भी जनहित की योजनाएं निकाली गई थी उसे भाजपा सरकार ने बंद करा दिया है और यह भाजपा सरकार की जनविरोधी कार्यशेली को दर्शाता है l जनता अब भाजपा सरकार की कारगुजारी को बर्दाश्त नहीं करेगी और आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय बनाकर अपना जवाब देगी। राजकुमार ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि अगर डबल इंजन की सरकार आयेगी तो महंगाई कम होगी परंतु आज हाल उसके विपरीत चल रहा है प्रदेश में पांच साल बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार रही लेकिन विकास के नाम पर कुछ नही हुआ सिर्फ जनता के पैसों की बर्बादी हुई है।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, पार्षद अर्जुन सोनकर, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश नेगी, गीताराम जायसवाल, कमर खान,अमीचंद सोनकर, दीपक सेलवान, मोंटी सिंह अशोक शर्मा, विशाल खत्री, राजू उनियाल, राजेश पुंडीर, नीरज सोनकर, अशरेज अली, देवेंद्र, सुनील, डेनियल, सोनू, राजेश, संजय, दीपक, अमन, राकेश नौटियाल, अश्वनी, विशाल विकी, सतीश सोनकर, दीपक सोनकर, शुभम, संजीव, दिनेश रावत, राजू रावत आदि मौजूद थेl

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *