Breaking
March 29, 2024

Bus acident in Uttarakhand: बीती रात लगभग 06.46 बजे हुए बस हादसे (pauri bus accident) में अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 20 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया है, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मृतकों की पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।

उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक, अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार 25 लोगों की मौत इस दुर्घटना में हुई है। 20 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया है, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं।

वहीं रेस्क्यू सर्च ऑपरेशन में जुटी एसडीआरएफ ने बताया कि, अब तक 20 घायल व्यक्तियों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीरोंखाल / रिखणीखाल एवं अत्यधिक गम्भीर घायलों को संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार रेफर किया गया। रेस्क्यू सर्च ऑपरेशन जारी है।

इस खौफनाक मंजर के प्रत्यक्षदर्शी कार चालक धर्मेंद्र उपाध्याय ने जानकारी दी कि, कैसे चंद सेकंड में सब कुछ खत्म हो गया। धर्मेंद्र अपनी कार में दूल्हे, उसकी बहन, उसकी भाभी और पंडित को लेकर जा रहे थे। उसकी कार के पीछे ही बारातियों से भरी बस चल रही थी। कार चालक ने बताया कि, कांडा तल्ला गांव से करीब एक किलोमीटर पहले पहुंचे तो उसकी कार के आगे अचानक सांप आ गया। सांप को बचाने के चक्कर में उसने कार के ब्रेक लगाए। वही पीछे आ रही बस के चालक ने ब्रेक लगाने की वजह से ओवरटेक किया और चंद दूरी पर ही बस गहरी खाई में जा गिरी। जिसे देख कार सवार सभी के रोंगटे खड़े हो गए।

घायलों की सूची:

1- सैन सिंह पुत्र नामालूम, निवासी कोटद्वार, उम्र लगभग 45 वर्ष। 2- अंजलि पुत्री धीरेन्द्र, निवासी-लालढांग, उम्र लगभग 17 वर्ष।
3- गौरव पुत्र तेजपाल, निवासी- अमोला, यमकेश्वर, उम्र लगभग 25 वर्ष।
4- धनवीर पुत्र वीरेन्द्र, निवासी-उपरोक्त उम्र लगभग 18 वर्ष 5- धीरेन्द्र पुत्र ज्ञान सिंह, निवासी चाँद द्वारिखाल, डाडामण्डी, उम्र लगभग 48 वर्ष
6. जयपाल पुत्र मोहन, निवासी लालढांग, उम्र लगभग 43 वर्ष। 7- पंकज नारंग पुत्र राकेश, निवासी लालढांग, उम्र लगभग 24 वर्ष
8- आकाश पुत्र धीरेन्द्र प्रसाद, निवासी- उपरोक्त उम्र लगभग 15 वर्ष 109- सुमित पुत्र धर्मपाल, निवासी लालढांग, उम्र लगभग 21 वर्ष
10- सादान पुत्र मुस्तकीम खान, निवासी बिजनौर उम्र लगभग 18 वर्ष
11- शिवानी पुत्री अनिल सिंह, निवासी लालढांग, उम्र लगभग 04 वर्ष
12- आदित्य पुत्र धनवीर सिंह निवासी दुगड्डा कोटद्वार, उम्र लगभग 11 वर्ष
13- पूजा पत्नी कुलदीप, निवासी-लालढांग, उम्र लगभग 30 वर्ष।
14- पूनम पत्नी धनवीर निवासी उपरोक्त उम्र लगभग 32 वर्ष
15- मोहित पुत्र काशीनाथ, निवासी-लागढांग, उम्र लगभग 40 वर्ष
16- मथुरा प्रसाद पुत्र चण्डीप्रसाद, निवासी-यूसाचौड, तहसील कोटद्वार, उम्र लगभग 51 वर्ष
17- निखिल पुत्र ममराज, निवासी-मण्डावली, बिजनौर, उम्र लगभग 15 वर्ष।
18- आशा देवी पत्नी अशोक निवासी कलालघाटी, कोटद्वार आ लगभग 31 वर्ष
19-अनूप पुत्र जगदीश, निवासी-पैलढागी, यमकेश्वर, उम्र लगभग 20 वर्ष।
20. विशाल पुत्र बाबू निवासी ‘जालपुर नजीबाबाद बिजनौर 30प्र01

बता दें कि, थाना धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत स्थान ग्राम सिमडी ब्लॉक बीरोंखाल (pauri bus accident ) पर एक बस (वाहन संख्या: UK04PA-0501) अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गयी है। जिसमें लगभग 44 लोग सवार थे। यह बस लालढांग जनपद हरिद्वार से बारात लेकर ग्राम काण्डा बीरोंखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल आ रही थी।

इस सूचना पर तत्काल थाना धुमाकोट, थाना रिखणीखाल, से पुलिस बल एवं एस0डी0आर0एफ टीम मय आपदा राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर जाकर राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। राहत बचाव कार्य हेतु DM महोदय एवं श्रीमान SSP महोदय पौड़ी गढ़वाल मय पुलिस बल (पुलिस लाईन थाना थलीसैंण कोतवाली लैंसडौन/कोटद्वार, एसडीआरफ टीम श्रीनगर/ सतपुली / कोटद्वार / जनपद नैनीताल / रुद्रपुर मौके पर उपस्थित है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *