Breaking
March 29, 2024

Agniveer Recruitment 2022 देहरादून : उत्तराखंड में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों (Agniveer Recruitment) की भर्ती आज से शुरू हो गई है। भारतीय सेना (INDIAN ARMY) में करियर बनाने के इच्छुक उत्तराखंड के युवाओं ने आज दमखम दिखाया। सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन की ओर से अग्निपथ योजना के तहत पहली बार अग्निवीरों की भर्ती रैली की जा रही है। इस भर्ती का आयोजन 19 से 31 अगस्त तक कोटद्वार स्थित विक्टोरिया क्रॉस विजेता गब्बर सिंह कैंप (Victoria Cross winner Gabbar Singh Camp Kotdwar) में किया जा रहा है।

पहले दिन 4944 युवकों ने दिखाया दमखम

भर्ती के पहले दिन स्क्रीनिंग के लिए कुल 5,853 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया। इसमें चमोली जिले की 8 तहसील जोशीमठ, चमोली, पोखरी, कर्णप्रयाग, घाट, देवाल, नारायणबागर और आदिबद्री तहसील से भर्ती के लिए आए 4944 युवकों ने प्रतिभाग किया।

भर्ती के लिए काशीरामपुर तल्ला में बनाए गए प्रवेश द्वार पर रात एक बजे से युवाओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। सबसे पहले युवाओं के प्रवेशपत्र, आधार कार्ड और कोविड वैक्सीनेशन की रिपोर्ट की जांच की गई। इसके बाद प्रारंभिक ऊंचाई जांच हुई, जिसमें सैकड़ों युवा बाहर हो गए। ऊंचाई में सही पाए जाने वाले युवा गबर सिंह कैंप के बलवीर सिंह स्टेडियम में 1600 मीटर दौड़ के लिए पहुंचे। भर्ती अधिकारियों ने करीब 300 के समूह में युवाओं की दौड़ कराई। निर्धारित समय अंतराल में दौड़ पूरी करने वाले युवाओं की अन्य शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई। दौड़ में असफल रहे युवाओं को धरती मैदान से बाहर कर दिया गया।

इस दौरान भर्ती रैली में 1600 मीटर (ग्राउंड के चार चक्कर) दौड़ को पूरा करने में ज्यादातर युवाओं का दम फूल गया। ये बात दौड़ से बाहर हुए युवाओं ने बताई। उनका कहना है कि इस बार ज्यादातर युवा निर्धारित मानक पूरा नहीं कर पा रहे हैं। युवाओं का कहना है कि खाली ग्राउंड में दौड़ना और तीन से चार सौ के समूह में दौड़ना अलग बात है।

अभ्यर्थियों को इन प्रमाण पत्रों की 3 प्रतिलिपि लाना अनिवार्य

  • प्रवेश पत्र
  • 2 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (क्लीन शेव व बाल कटे हों)
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (फोटो लगा हुआ तहसील से प्रमाणित)
  • धर्म प्रमाण पत्र (उस स्थिति में जब जाति प्रमाणपत्र में धर्म का जिक्र न हो)
  • चरित्र प्रमाण पत्र (भर्ती रैली दिनांक से छह महीने की तिथि के अंतर्गत)
  • रिलेशनशिप प्रमाण पत्र
  • पूर्व-सत्यापन प्रमाणपत्र (चरित्र) पुलिस की ओर से विधिवत हस्ताक्षरित (छह माह की तिथि के भीतर)
  • अविवाहित प्रमाण पत्र,
  • एनसीसी/कंप्यूटर/खेल प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
  • माता-पिता की सहमति प्रमाण पत्र (18 वर्ष से कम आयु के उम्मीदवार)
  • प्रवेश पत्र के साथ डाउनलोड किए गए शपथ पत्र को 10 रुपये के स्टांप पेपर के साथ लाना अनिवार्य
  • पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति।

वही इस दौरान अभ्यर्थियों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ कोरोना वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र लेकर भी आना होगा। प्रमाणपत्र न लाने वाले को रैली में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

19 से 29 अगस्त तक इन तहसीलों के युवाओं की होगी भर्ती

19 अगस्त को चमोली जिले की जोशीमठ, चमोली, पोखरी, कर्णप्रयाग, घाट, देवाल, नारायणबगड़ और आदिबदरी तहसील के युवकों की भर्ती होगी।

20 को चमोली की ही थराली, गैरसैंण, जिलासू और नंदप्रयाग तहसील जबकि उत्तरकाशी जिले की राजगढ़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ तहसील के युवाओं की भर्ती होगी।

21 को उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी, बड़कोट, धौंतरी, जोशियाड़ा, पुरोला और रुद्रप्रयाग जिले के मोरी, ऊखीमठ और वसुकेदार तहसीलों की भर्ती होगी।

22 को रुद्रप्रयाग जिले की जखोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले की लैंसडौन तहसील की भर्ती होगी।

23 को पौड़ी जिले के कोटद्वार, रिखणीखाल और पौड़ी तहसील की भर्ती होगी।

24 को पौड़ी जिले के सतपुली, बीरोंखाल, थलीसैंण, धुमाकोट, श्रीनगर, जाखनीखाल और चाकीसैंण तहसील की भर्ती होगी।

25 को पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल, यमकेश्वर तहसील और टिहरी जिले की नरेंद्रनगर, घनसाली और प्रतापनगर तहसील की भर्ती होगी।

26 को टिहरी जिले की धनोल्टी, देवप्रयाग, टिहरी, कीर्तिनगर, जाखणीधार, कंडीसौड़, गाजा, मदननेगी, नैनबाग और पावकीदेवी तहसील की भर्ती होगी।

27 को टिहरी जिले की बालगंगा और देहरादून जिले की विकासनगर और त्यूणी तहसील के युवाओं की भर्ती होगी।

28 को देहरादून जिले के चकराता, कालसी, डोईवाला, ऋषिकेश तहसील और हरिद्वार जिले की रुड़की तहसील की भर्ती होगी।

29 अगस्त को हरिद्वार जिले की हरिद्वार, लक्सर और भगवानपुर तहसील के युवाओं की भर्ती आयोजित की जाएगी।

Agniveer Recruitment के लिए 63,360 युवाओं ने कराया है पंजीकरण

इन पदों के लिए एक जुलाई से 30 जुलाई तक आवेदन (Online application) की प्रक्रिया शुरू हुई थी। गढ़वाल मंडल के 07 जिलों की 64 तहसीलों के कुल 63,360 युवाओं ने www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कराया है। भर्ती रैली के लिए पंजीकृत कुल अभ्यर्थियों में से 16,330 अभ्यर्थी जनपद पौड़ी से हैं। इसके अलावा जनपद चमोली से 9306, देहरादून से 9148, हरिद्वार से 6812, रुद्रप्रयाग से 6357, टिहरी से 9784 और उत्तरकाशी से 5623 अभ्यर्थियों ने अग्निवीर के लिए पंजीकरण कराया है।

इन पदों के लिए साढ़े 17 साल से 23 साल तक की उम्र वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते थे। इनमें जनरल ड्यूटी (GD), टेक्निकल, क्लर्क, स्टोरकीपर और ट्रेडमैन के पद शामिल हैं। अभ्यर्थी इनमें से केवल एक ही कैटेगरी में आवेदन कर सकते थे।

Agniveer Recruitment: इन पदों के लिए हो रही भर्ती

अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD) के लिए दसवीं में 45% नंबर के साथ पास और हर विषय में 33% नंबर आवश्यक होने चाहिए।

अग्निवीर टेक्निकल पदों के लिए 12वीं साइंस के साथ 50% अंक जरूरी; फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ और इंग्लिश में 40% अंक भी अनिवार्य हैं।

अग्निवीर क्लर्क, स्टोरकीपर पदों के लिए 12वीं में 60% अंक जरूरी; हर विषय में 50% अंक अनिवार्य हैं।

अग्निवीर ट्रेडमैन 10वीं पास की कैटेगरी में हर विषय में 33% अंक होने जरूरी हैं।

वहीं अग्निवीर ट्रेडमैन 8वीं पास की श्रेणी में हर विषय में 33% अंक अनिवार्य हैं।

20 अगस्त से रानीखेत में भर्ती रैली

कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर (केआरसी) मुख्यालय में अग्निवीर भर्ती रैली शनिवार से शुरू होने जा रही है। कुमाऊं रीजन में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधमसिंह नगर के लिए भर्ती रैली 20 अगस्त, 2022 से 31 अगस्त, 2022 तक रानीखेत के सोमनाथ ग्राउंड में सम्पन्न होगी। चंपावत और पिथौरागढ़ जनपदों के लिए 5 सितंबर, 2022 से 12 सितंबर, 2022 तक पिथौरागढ़ के जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।

जिले व तहसीलवार कब और कहां के युवा लेेंगे हिस्सा?

20 अगस्त: अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले की सभी तहसीलों के नौजवान (ट्रेडमैन पद के लिए)

21 अगस्त: अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले की सभी तहसीलों के नौजवान (तकनीकी एंड क्लर्क/ एसकेटी के लिए)

22 अगस्त: बागेश्वर जनपद की सभी तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)

23 अगस्त: नैनीताल, रामनगर, हल्द्वानी, कालाढूंग व लालकुआं तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)

24 अगस्त : नैनीताल जिले की धारी, कोश्याकुटौली, बेतालघाट व नैनीताल तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)

25 अगस्त: अल्मोड़ा जिले की द्वाराहाट, भिकियासैंण, चौखुटिया, सल्ट तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)

26 अगस्त : अल्मोड़ा जिले की रानीखेत, लमग़ड़ा व अल्मोड़ा तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)

27 अगस्त: अल्मोड़ा जिले की जैंती, सोमेश्वर, स्यालदे व भनोली तहसीलों क युवा (सैनिक जीडी के लिए)

28 अगस्त: रिजर्व/ब्रेक

29 अगस्त: उधम सिंह नगर जिले की बाजपुर, काशीपुरख् जसपुर व किच्छा तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)

30 अगस्त: उधमसिंह नगर जिले की गदरपुर, सितारंगंज व खटीमा तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)

31 अगस्त: रिजर्व

क्या है अग्निपथ योजना

अग्निपथ योजना की घोषणा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार 14 जून 2022 को की थी। योजना का नाम अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana)है और इसके तहत चुने गए युवाओं को अग्निवीर (Agniveer)कहा जाएगा। वर्ष 2022-23 के लिए कुल 46000 अग्निवीर भर्ती किए जाने हैं। इन उम्मीदवारों को 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा।

अग्निवीर को 30000-40000 रुपये मासिक वेतन का प्रस्ताव है। पहले वर्ष के लिए समेकित पैकेज 30000 रुपये प्रति माह, दूसरे वर्ष के लिए 33000 रुपये प्रति माह, तीसरे साल 36500 रुपये प्रति माह और चौथे वर्ष के लिए 40000 रुपये प्रति माह होगा। सैनिकों के नियमित कैडर की तरह बीमा और हेल्थ कवर भी दिया जाएगा।

चार साल के बाद सामने होंगे कई विकल्प

चार साल की सेवा के बाद हर अग्निवीर को ‘सेवा निधि पैकेज’ से मिलने वाले 11.71 लाख रुपये के वित्तीय पैकेज दिया जाएगा। जिससे युवा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो सकेंगे और कोई उद्यम भी शुरू कर सकेंगे। उत्तराखंड सरकार ने सेवा समाप्ति के बाद अग्निवीरो को पुलिस सहित अन्य भर्तियों में प्राथमिकता की घोषणा की है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *