उत्तराखंड में आज कोरोना के 1840 नए मरीज, 18 मौतें; जानिए ताज़ा अपडेट..


देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 18 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में एक जनवरी से अभी तक यानि पिछले 32 दिनों में 146 लोगों की मौत हुई है।

वहीं प्रदेश में कोरोना के नए संक्रमण के मामलों में भी बढ़ोतरी जारी है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 1840 नए कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव कोरोना केसों की संख्या 26,814 हो गई है। वहीं आज 4383 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 78,141 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 48,774 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
आज जिलेवार आंकड़े:
देहरादून में 595
अल्मोड़ा में 183
बागेश्वर में 67
चमोली में 77
चंपावत में 40
हरिद्वार में 229
नैनीताल में 210
पौड़ी 58
पिथौरागढ़ में 98
रुद्रप्रयाग में 101
टिहरी में 42
उधम सिंह नगर में 93
उत्तरकाशी में 47