दक्षिण अफ्रीका में विराट कोहली नहीं खेल पाएंगे 100वां टेस्ट, टॉस से पहले अनफिट

भारतीय कप्तान विराट कोहली पीठ में खिंचाव के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले मैच से हट गए। उनकी जगह लोकेश राहुल दक्षिण अफ्रीका के कप्तान के साथ टॉस करने उतरे। राहुल ने बताया कि कोहली के 11 जनवरी से होने वाले टेस्ट तक फिट होने की संभावना है।
फिटनेस की समस्या किसी भी खिलाड़ी के साथ कभी भी हो सकती है लेकिन सीमित ओवरों की कप्तानी को लेकर बीसीसीआई से चल रही तनातनी के बीच अचानक मैच दिवस पर विराट के अनफिट होने पर सवाल उठाए जा रहे हैं।