बॉलीवुड पर भी कोरोना वायरस का साया, कई सितारे संक्रमित

मुंबई: मुंबई में विकराल होते जा रहे कोविड-19 संक्रमण का साया अब बॉलीवुड पर भी पड़ गया है। सोमवार को अभिनेता जॉन अब्राहम, दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा, निर्माता-निर्देशक एकता कपूर और अभिनेत्री दिलनाज ईरानी कोविड पॉजिटिव पाए गए।
जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम पर लिखा ‘3 दिन पहले मैं और प्रिया संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल हम घर पर ही क्वॉरेंटाइन में है।’
वहीं फिल्म और टेलीविजन निर्माता एकता कपूर ने भी इंस्टाग्राम के जरिए बताया ‘मैं कोविड पॉजिटिव हो गई हूं।’
लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर ने बताया कि अभिनेता प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा संक्रमित पाए गए हैं। वही ‘कभी-कभी इत्तेफाक से’ धारावाहिक में किरदार निभा रही डेलनाज ईरानी पॉजिटिव पाई गई है।